रास्ते की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच गोली व बमबारी

संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा ।। सोमवार को कोड़वाडीह गांव मे रास्ते की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई । जिसमे दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए । इस दौरान दोनो तरफ से गोली बारी एवं बमबारी भी की गई । झाझा थाना मे दोनो पक्षों द्वारा एक दर्जन से अधिक लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है ।

   बताया जाता है कि कोड़वाडीह गांव का कपिल यादव अपने घर पर था । उसी दौरान गांव के मुकेश यादव, पप्पू यादव, उपेन्द्र यादव, महेंद्र, राजेश, रविंद्र एवं विकास अपने साथ 30 - 40 अज्ञात व्यक्ति के साथ घर पर पहुंच कर घाबा बोल दिया । सभी के हाथो मे पिस्तौल, बम ,तलवार, लाठी था । इसके बाद घर के आगे की रास्ते को तोड़ने लगा । मना करने पर परिवार के सदस्यों के साथ पिस्तौल के बट एवं राड, तलवार से मारपीट किया । जिसमे मंटू यादव, रवि कुमार ,शंभू कुमार घायल हो गए । इसके बाद घर मे रखे सामान भी लूट लिया गया । दूसरे पक्ष के ओर से सदानंद यादव की पत्नी कविता देवी ने गांव के मंटू, कपिल, शंभू, डललू, संतोष, टिको, महेश समेत 15 लोगो के विरुद्ध जबरन अपने हिस्से का जमीन पर चढाई कर सड़क बनाने लगे ।जिसका विरोध कविता ने किया तो सभी ने महिला के साथ मारपीट किया । वही बचाने आई कविता की गोतनी उमिला देवी के साथ भी मारपीट की । इस दौरान गोली बारी के अलावा बमबाजी भी कि गई । मारपीट मे तीनो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । इस संदर्भ मे थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि दोनो पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट