
आशा कार्यकर्ता के दलाली के कारण महिला की मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 20, 2019
- 329 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। सदर अस्पताल मे सोमवार की सुबह आशा कार्यकर्ता के दलाली के कारण प्रसूता की मौत हो गई ।महिला को उसके परिवार वाले प्रसव के लिए दो दिन पहले सदर अस्पताल ले कर आ रहे थे लेकिन आशा कार्यकर्ता ने बहला फुसलाकर प्रसुता को एक निजी क्लीनिक ले गई । जहां इलाज के दौरान पेट मे बच्चे की मौत हो गई । महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । जब परिजनो ने उसे सदर अस्पताल ले जाने के क्रम मे महिला की मौत हो गई ।
जमुई थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी विक्रम माझी की पत्नी कारी देवी को 17 अगस्त की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सदर अस्पताल ले जा रहे थे । तभी अस्पताल के समीप खड़ी काकन गांव की आशा रेखा देवी उसे रोका । महिला के परिजन को बहला फुसलाकर शहर के महिसौडी चौक स्थित डाॅक्टर सूर्यनारायण सिंह के क्लिनिक मे भर्ती करवा दिया । यहां दो दिनो तक प्रसूता का इलाज चलता रहा लेकिन प्रसव नही कराया जा सका इस दौरान बच्चे की मौत पेट मे ही हो गई । कारी देवी की हालत गंभीर देख कर उसे आक्सीजन की जरूरत बता कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । सदर अस्पताल मे उसे जांच के बाद अस्पताल उपाध्यक्ष डाॅक्टर सैयद नौशाद अहमद ने पीएमसीएच ले जाने को कहा । परिवार के सदस्यों ने उसे पटना ले जाने की तैयारी करते तब तक कारी देवी की मौत हो गई ।
रिपोर्टर