
देश में भाजपा लोगों की पहली पसंद : मनोज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 20, 2019
- 327 views
चकाई ।। सोमवार को चकाई विधानसभा के सरोंन हटिया बाजार में केम्प लगा कर भाजपा अतिपिछड़ा वर्ग के जिला मंत्री दीपक शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा का सदस्य्ता अभियान चलाया गया जिसमे मुख्य अतिथिति भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जॉन के जेड आर यु सी सी सदस्य मनोज पोद्दार ने सदस्य्ता अभियान में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा लोगों में भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण करने की चाहत भाजपा सरकार के सर्वश्रेश्ठ नेतृत्व एवं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट आस्था है यही कारण है कि भाजपा आज हर लोगों के जुवां पर है. श्री पोद्दार ने कहा भाजपा मात्र 39 वर्षों में 2 सांसदों से 303 का लक्ष्य प्राप्त किया ये कोई साधारण बात नहीं है. श्री पोद्दार ने आयुष्मान भारत योजना से मिल रहे हरेक साल पांच लाख रुपए का लाभ लेने हेतु आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए भी लोगों से आग्रह किया ।
इस अभियान में युवा नेता धीरज गुप्ता, रंजीत वर्मा, अनिल गुप्ता,आनंद चौधरी, मोहन दास, संजीव गुप्ता अदि दर्जनों लोग उपश्तिथ थे.
रिपोर्टर