
प्रांतीय चौहान संस्था का गुणगौरव पुरुस्कार सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 21, 2019
- 1363 views
कल्याण ।। प्रांतीय चौहान संस्था की तरफ से भांडुप के हिंदी विद्यालय में आयोजित शिष्यवृति व गुणगौरव पुरुस्कार सफलतापूर्वक हुआ.इस आयोजन में दिडोशी विधायक सुनील प्रभु व भदोई से डॉ संतोष चौहान शामिल होकर विधार्थीओ का मार्गदर्शन कर उन्हें सम्मानित किया।
प्रांतीय चौहान संस्था की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आई डी यू बी एस हिंदी विधालाय स्टेशन रॉड गीता हॉल भांडुप (प) में 18 अगस्त को शिष्यवृति व गुणगौलायरव पुरुस्कार का आयोजन किया गया था.जिसमे दिडोशी के विधायक सुनील प्रभु व भदोई से डॉ संतोष चौहान सहित समाज के कई गणमान्य शामिल हुए. और विधार्थीओ व समाज के बच्चों को आगे बढ़ने को लेकर उनका मार्गदर्शन किया करते हुए 10 वीं और 12 वीं के विद्याथियों की परीक्षा लेकर अधिक आंक पाने ले छात्र-छात्रों को सम्मान चिन्ह ,पुष्पगुच्छ और नगद शिष्यवृती देकर सम्मानित किया. इस मौके पर संतोष चौहान भदोई के पार्वती अस्पताल के प्रबंधक ने समाज हित मे प्रांतीय चौहान संस्था के साथ मिलकर आनेवाले समय मे समाज के बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में और कैसे अग्रसर किया जाय उसके लिए कुछ निर्णय लिए जाने की बात कहते हुए सभी के साथ मिलकर समाज को आगे बढ़ाने में जोर दिया.समाज के बच्चों को डॉक्टर ,आईएएस,इंजीनियर,आईपीएस बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन करना जरूरी है.प्रांतीय चौहान संस्था का गुणगौरव पुरुस्कार सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में अध्यक्ष कामता प्रसाद चौहान, पी एल चौहान,हरगोविंद सिंह,तहशील चौहान, दान बहादुर सिंह,संतोष चौहान,सुनील चौहान, नरेंद्र चौहान,नागेन्द्र सिंह,ब्रिजेश सिंह सहित संस्था के पदाधिकारी कड़ी मेहनत कि हैं।
रिपोर्टर