
कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रिच लुक किड्स प्ले स्कूल मे बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 22, 2019
- 348 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार कि रिपोर्ट
झाझा ।। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रिच लुक किड्स प्ले स्कूल मे आज सभी बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे सभी बालक कृष्ण बालिका राघा बनकर स्कूल आई इस दौरान उपस्थित विघालय के निदेशक ओर शिक्षक शिक्षिकाओं ने राघाकृष्ण की पूजा अर्चना की विघालय के निदेशक अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश मे बच्चो ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । निदेशक ने बताया कि बच्चो की सर्वागिन विकास के लिए व अपनी संस्कृति घार्मिक घरोहर को बचाए रखने के उद्देश्य से इस तरह का कार्यक्रम आवश्यक है । इस कार्यक्रम मे निखिल कुमार, तेजस्वी कुमार, अंजनी कुमारी अंजू कुमारी, समेत कई शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे
रिपोर्टर