सिड़सिड़ के अनाथ बच्चों के सहयोग को लेकर आगे आ रहे समाज के दरियादिल लोग
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 23, 2019
- 355 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। खण्डासा थाना क्षेत्र के सिडसिड गाँव निवासी पति पत्नी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद अनाथ हुए दो बच्चों की मदद के लिए समाज के लोग आगे आ रहे हैं । ग्रामीणों ने बच्चों के नाम बैंक में खाता खुलवा कर लोगों से आनलाईन सहयोग की अपील की है ।
श्रीदरबारीलाल विमला देवी कृष्ण कुमार महाविद्यालय कलुवामऊ अंजरौली अयोध्या के प्राचार्य डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव 'प्रदीप' ने बताया कि वो इस घटना से अत्यन्त आहत हैं और अनाथ हुए दोनों बच्चों की पूरी पढाई लिखाई की जिम्मेदारी वहन करेंगे । उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी अनाथ बच्चों की मदद में आगे आने का आह्वान किया । जनपद के समाज सेवी राजन पाण्डेय ने अपने पुत्र अंकित पाण्डेय को भेज कर पीड़ित बच्चों की मदद की और आगे भी मदद का भरोसा दिया ।
विधायक रुदौली के पुत्र आलोकचन्द्र यादव भी बच्चों की मदद के लिए आगे आये हैं और सिडसिड गाँव जा कर बच्चों की मदद किये हैं ।
ग्राम पंचायत सिडसिड के प्रधान मोहम्मद लईक ने कहा की बच्चों को मदद की आवश्यकता है जिसके लिए बच्चों का बैंक में खाता खुलवा दिया गया है और लोग उसी खाते में अपना सहयोग कर रहे हैं ।
रिपोर्टर