
श्याम मंदिर मे जन्माष्टमी को लेकर मंदिर को आकर्षक लाइटों से सजाया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 23, 2019
- 399 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
झाझा ।। भगवान् विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर शहर के श्याम मंदिर में तैयारी कर ली गई । जन्माष्टमी को लेकर मंदिर को फूलों व आकषर्क लाइटों से चारो ओर सजाने का कार्य को अंतिम रूप दे दिया गया । शुक्रवार की शाम को वैदिक मंत्रोच्चार कर भगवान् श्रीकृष्ण की आगमन की तैयारी किया गया । जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्घालुओ की भारी भीड़ होती है । ऐसे मे पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा यह कोशिश है कि जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर मे पूजा अर्चना करने आए श्रद्घालुओ को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसका खास घ्यान रखा जाएगा । मंदिर के पुजारी छोटेलाल पांडे ने बताया कि शुक्रवार को संघया बेला मे मंदिर मे भगवान् श्रीकृष्ण के आगमन की तैयारी मे लोग जुट जाएगे । इसके अलावा इन्होंने बताया कि शनिवार को जन्माष्टमी के मौके पर शाम को भगवान् श्रीकृष्ण के आगमन पर विशेष पूजा होते हुए श्रृंगार पूजा किया जाएगा इसके बाद ज्योति पूजा संघया बेला मे आरती तथा रात्री मे अन्य प्रदेश से आए कलाकारों के द्वारा रासलीला कार्यक्रम आयोजीत किया जाएगा
रिपोर्टर