
भारतीय बेरोज़गार पार्टी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र कहा जूनियर इंजीनियर की परीक्षा तकनीकी पैटर्न पर ही हो फिर से लें सीबीटी 1
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 24, 2019
- 257 views
जमुई ।। भारतीय बेरोज़गार पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने रेल मंत्री को ईमेल के माध्यम से पत्र भेज रेलवे द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर की सीबीटी1 की परीक्षा को पुनःआयोजित करवाने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि सीबीटी 1 के सवालों का प्रारूप किसी भी रूप से छात्रों के सिलेबस के नहीं थें।उन्होंने रेल मंत्री को लिखा कि तकनीकि की परीक्षा में औऱ तकनीकी से जुड़े छात्रों से तकनीकी के ही सवाल पूछने चाहिए थे,जबकि सीबीटी1 में ऐसा नहीं था कटऑफ भी हाई कर दी गई थी।ये तकनीकी से जुड़े करोडों छात्रों के साथ नाइंसाफी है। रमेश ने कहा कि यदि पैटर्न को बदल पुनःसीबीटी1 परीक्षा आयोजित नहीं की गई तो तकनीकी से जुड़े कड़ोरो छात्र एक साथ देशव्यापी हड़ताल तथा उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्टर