साई बाबा के मंदिर से चोरो ने उडाया मुकुट

संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा ।। झाझा नगर के अवकाश कालोनी मे साई बाबा मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़ कर  बिती रात रात्रि मे मुकुट अज्ञात चोरों ने चुरा लिया । वही मंदिर के पुजारी श्यामसुंदर चौघरी ने बताया कि 08/08/2016 को झाझा पुरानी बाजार के एक युवक के द्वारा 12000 रूपये का चांदी का मुकुट साई बाबा को भेट दिया गया था । पुजारी ने बताया कि जब से मंदिर की स्थापना हुई है उसके बाद से यह पहली घटना है कि मंदिर का मुकुट चोरी हुई है किसी भी प्रकार की सम्रागी की चोरी मंदिर से कभी नही हुआ था ।   वही आसपास के लोगो ने सुचना झाझा थाना को दी । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलजीत झा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और कहां कि ऐसे लोगो के उपर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने वहां के लोगो को असुबासन दिया कि जिन लोगो ने साई बाबा का मुकुट चोरी की है उसे हम दंड देगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट