लोजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा किया शोकसभा का आयोजन

जमुई संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

गिद्धोर ।। गिद्धोर प्रखंड़ के नयागांव मे देश के वित्त मंत्री अरूण जेटली जी को लोजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा शौकसभा कर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया । 

अरूण जेटली के गुजर जाने से पूरे प्रखंड़ वासियों मे मायूसी देखा जा रहा है । लोजपा कार्यकर्ता राष्ट्रदीप सिंह ने कहा कि अरूण जेटली बहुत नेक ईमानदार और देशभक्त रहे वही दुसरी और झाझा लोजपा के अतिपिछडा प्रकोषठ के प्रखंड़ अध्यक्ष बिंदु कुमार कश्यप ,  उमेश कुमार, शौकत खान, शक्ति कुमार शर्मा, प्रखंड़ अध्यक्ष विष्णुनाथ मंडल, युवा उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, और लोजपा के सेकडों कार्यकर्ता मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट