दो मोटरसाइकिल की आपस मे टक्कर, एक कि मौत

संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा ।। दोपहर लगभग 12 बजे दिन मे झाझा प्रखंड के बोडबा गांव के नजदीक सिकरडीह मोड के समीप दो मोटरसाइकिल को आपस मे टकराने के कारण एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया । जहा इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया । 

मरने बाला व्यक्ति महेश विश्वकर्मा जो कि बैजला गांव का रहने वाला है । वो पेशे से पलमवर मिस्त्री था । उसका इस्टाफ राजेश साब करहरा निवासी है, राजेश साब ने बताया कि हम लोग कुछ समान लेने जा रहे थे । सामने से आ रही रफ्तार मे मोटरसाइकिल ने हमारी मोटरसाइकिल को जोर दार टक्कर मार दी । टक्कर इतना जोर दार था कि महेश मिस्त्री की मौत मौके पर ही हो गई ओर चोट लगने के कारण हम बेहोश हो गए,  दुसरे मोटरसाइकिल बाला गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसका नाम संदीप नैया पिता नुनेशवर नैया जो कि चंद्रशैली गांव , प्रखंड़ खेरा का रहने वाला है । मौके पर झाझा थानाध्यक्ष दलजीत झा, एसआई विजय कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट