प्रखंड कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन किया

जमुई से जिला सावांदाता देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट -




झाझा-  आज दिन ब्रहसपतिवार को झाझा प्रखंड मे भारतीय किसान महासभा द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन किया गया । जिसकी अध्यक्षता भाजपा माले के। प्रखंड प्रभारी जयराम तुरी ने किया । उन्होंनेकहा कि संपूर्ण बिहार को अकाल ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए ,किसानों को कर्ज नही लेना पड़े ,इसके लिए तेलंगाना- उडीसा के तर्ज पर खेती के पूर्व किसानों के खाते मे 20000 रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से कृषि इनपुट सब्सिडी दी जाए ,किसानों को सिचाई- नलकूप हेतु 50 प्रतिशत सब्सिडी ओर फ्री बिजली दी जाए, सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाए, स्वामी नाचन आयोग के अनुसार कृषि उपज मे लागत के डेढ़ गुना समर्थन मूल्य के साथ सरकारी खरीद की गारंटी की जाय । सभी किसानों को 5000 रूपया प्रति माह पेंशन दिया जाय और खैरा प्रखंड के अंतर्गत मांगोवनदर पैक्स मे वित्त वर्ष 18- 19 मे खरीदी गई हजारों कुइनटल धान ओर लाखों के घोटालें की जल्द जांच कराई जाय । सभी गरीब को राशन कार्ड एवं खाद्य सुरक्षा मे नाम जोड़ा जाय । जिसका एक प्रति प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर से मुलाकात कर दिया गया । मौके पर किसान सभा के प्रखंड अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पुरी नही करती है तब तक हम सभी एक जुट होकर चरणबद्ध आन्दोलन करने को बाध्य होंगे । मौके पर मौजूद गुलटेन यादव, सहदेव यादव, सुला देवी, सुनील कुमार, आदि सहित दर्जनो की संख्या मे किसान, मजदूर लोग मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट