भारतीय दलित पार्टी बिहार में 150 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेगी - अजय कुमार पासवान

झाझा ।। भारतीय दलित पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय कुमार पासवान (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जमुई ) के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव मे सर्वप्रथम बिहार में 243 विधानसभा सीटों मे से 150 सीटों   विधानसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लडेगी । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी विधानसभा सीटों पर वैसे उमीदवार को टिकट दिया जाएगा,  जो समाज एवं क्षेत्रके लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं  एवं उच्च शैक्षिक योग्यता रखते हों, जो सही निर्णय लेने में सक्षम हो खांस कर युवा वर्ग को पहली प्राथमिकता दी जाए गी।

   उन्होंने कहा कि जमुई जिला के  सभी सीटों पर भारतीय दलित पार्टी के उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव लडेगे  उन्होंने कहा कि जो सरकार अभी है या पहले जो सरकार मे थी सभी ने जनता को लुटने का काम किया है उन्होंने जनता से निवेदन किया कि जमुई के सभी विधानसभा सीटों पर भारतीय दलित पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लडेगी जो आपके बीच का युवा भाई नेता होगा जो आपकी समस्याओं को अपने घर के सदस्य समझ कर आप बता सकते हैं ओर उस समस्याओं का निदान निकाल सकते हैं ओर जमुई में विकास का गंगा बहा सकते है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट