
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 30, 2019
- 353 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
झाझा ।। गुरूवार को स्टार स्पाॅटिंग क्लब, आस्ता के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।
जिसमें सांसद प्रतिनिधि प्रकाश भगत, युवा नेता सूरज वर्णवाल ,करहरा मुखिया अरुण यादव, वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष संग्राम बेसरा ,सोनेलाल पासवान, अंश माथुर, ने फिता काटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की सांसद प्रतिनिधि श्री भगत ने कहा कि आस्ता गाँव जैसे पिछड़े इलाके मे इतना भव्य खेल का आयोजन होना काफी प्रशंसनीय है । यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है में प्रतिनिधि होने के नाते यह आश्वासन देता हूँ कि आपलोग आगे बढ़े अपना नाम रौशन करें, हमारी ओर सांसद महोदय जी की से हर संभव मदद करूगा ।
सूरज वर्णवाल ने कहा है कि खेल युवाओ के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है, भौतिक दुनिया मे खेल का प्रचलन धीरे धीरे समाप्त होता दिखाई दे रहा है , परन्तु आज भी खेलों की दुनिया में जमुई जिला विश्वपटल पर अपना नाम अंकित किया है । यहां के युवाओ मे हर प्रतिभा संलिपत होता है, उसे निखारने की आवश्यकता है मुखिया अरुण यादव ने कहा कि इस पंचायत के प्रतिनिधी होने के नाते हर संभव मदद करूगा ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश टुडू ने किया, वही सचिव संतोष कुमार, कप्तान चुनकु मुर्मू तथा प्रथम पुरस्कार 20000 रूपये , दितीय पुरस्कार 15000 रूपये, तथा तृतीय पुरस्कार 10000 रूपये, ओर चैथा पुरस्कार 9000 रूपये दिया जाएगा । मौके पर देवनंदन बेसरा ,बिपिन, सत्यम, सागर आदि सहित सैकड़ों मे लोग मौजूद थे
रिपोर्टर