
प्रखंड के अवकाश काॅलोनी मे लोजपा कार्यकर्ताओं की अतिआवश्यक बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 31, 2019
- 435 views
झाझा से संवाददाता विनोद वर्मा की रिपोर्ट
झाझा ।। झाझा प्रखंड के लोजपा कार्यकर्ताओं की एक अतिआवश्यक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बिन्दु कुमार कश्यप की अध्यक्षता में कि गई । इस बैठक में बहुत सारी बातों की समीक्षा की गई । जिसमें जमुई सांसद चिरांग पासवान जी को उनके कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा प्रखंड अध्यक्ष बिन्दु कुमार कश्यप ने कहा कि जब-जब में क्षेत्र दोरा में बलियो, सिमरासेत ,तेतरियाट्राड इत्यादी गाँवों में जाता था तब लोगों का एक ही मांग रहता था कि हमें उलाई नदी में पुल चाहिए । पुल नहीं होने से यहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । अगर कोई बीमारी हो तो समय से लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं । बरसात के समय में इलाज के अभाव में लोग अपना दम तोड़ देते है । यदि यहां पुल का निमार्ण हो जाने से इस पुल के माध्यम से तीन प्रखंड के लोग लाभान्वित होंगे । इस बैठक में प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष विनोद साह, प्रखंड सचिव उमेश कुमार, प्रखंड मीडिया प्रभारी शक्ति शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंजलि देवी, शौकत खान ,युवा प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, आशुतोष गुप्ता, रामसिष राय ,दिलीप शर्मा, अरविंद यादव, श्याम कुमार,अमित कुमार, मोइन आलम आदि दर्जनो लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
रिपोर्टर