
लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में स्वागत सह अभिनंदन समारोह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 01, 2019
- 381 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार
जमुई ।। रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी जिला प्रधान कार्यालय जमुई में दलित सेना जमुई इकाई द्वारा दलित सेना के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव रविशंकर पासवान का मनोनयन होने पर स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दलित सेना जमुई के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर एवं बुके देकर बधाई दिया एवं खुशी व्यक्त किया । दलित सेना जमुई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत 2019 लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेहतर कार्य किया है । कार्यकर्ता की क्षमता को देखते हुए माननीय सांसद श्री चिराग पासवान जी ने महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपने का फैसला लिये, जिस क्रम में लोजपा प्रदेश महासचिव रविशंकर पासवान को मनोनीत किया गया।
वही दलित सेना जिला अध्यक्ष शंकर पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है लोक जनशक्ति पार्टी गठन होने के पूर्व दलित सेना का गठन लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान जी ने किए थे। दलित सेना लोक जनशक्ति पार्टी की मातृत्व पार्टी कही जाती है। आगे उन्होंने कहा कि दलित सेना का मूल स्वरूप जो 1990 में था फुल स्वरूप को जमुई जिला में पुनः स्थापित करना महत्वपूर्ण लक्ष्य होगा। आगे उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय पासवान जी ने मुझे दलित सेना जमुई जिला अध्यक्ष का पदभार साउथ पर हैं उस पर खरा उतरने का काम करूंगा। संगठन का विस्तार का बूथ स्तर तक ले जाने का प्रयास करूंगा ।
मौके पर युवा लोजपा जिला अध्यक्ष इंजीनियर निर्भय सिंह, जिला सचिव दीपक सिंह,दलित सेना जमुई नगर अध्यक्ष गुड्डू पासवान, दलित सेना नेता मनोज पासवान,आईटी सेल लोकसभा मिडिया प्रभारी गौरव कुमार, आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष मिथलेश पासवान,दलित सेना बरहट प्रखंड अध्यक्ष मिन्टु पासवान,जमुई प्रखंड अध्यक्ष दानी पासवान,दलित सेना नेता सुदामा पासवान, युवा लोजपा जमुई प्रखंड अध्यक्ष गौतम पासवान, लोजपा नेता चंदन पासवान, बबन पासवान, लोजपा नेता सतीश रावत,प्रवीण कुमार, संजीव कुमार उर्फ प्रमोद पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
साथ ही कार्यक्रम के दौरान साकिन्द्र रविदास एवं बबलू कानपुर दलित सेना की सदस्यता ग्रहण कराई गई एवं दलित सेना में स्वागत किया गया।
रिपोर्टर