
बछवाडा़ के वार्ड सदस्यों एवं पंचों नें अपने अधिकारों की मांग पर खोला मोर्चा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 02, 2019
- 329 views
संवाददाता राकेश कु०यादव
बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड वार्ड सदस्य पंच संघ के बैनर तले दर्जनों वार्ड सदस्य व पंचो ने आठ सूत्री मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के नेतृत्व संघ के संस्थापक डॉ गुडाकेश कुमार कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान वार्ड और पंच सदस्यों ने पधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। सदस्यों ने मांग किया कि पीएचडीके द्वारा नल जल योजना बंद कर वार्ड सदस्यों से करवाकर उसका अधिकार वापस किया जाय नव निर्मित शौचालय का जिओ टैग कर लाभुको का राशि तुरंत खाते में डाला जाय,प्रखंड क्षेत्र के करीब सात सौ नए वृद्धा वस्था पेंशनव एवं दिव्यांग का पेंशन लागू कर राशि भुगतान किया जाय,प्रधान मंत्री आवास योजना में आवास सहायक द्वारा की जा रही धांधली को बंद किया जाय,प्रखंड क्षेत्र के सभी गैर मजरुआ जमीन का अतिक्रमण मुक्त किया जाय,आंगनवाड़ी केंद्रो में सेविका सहायिका बहाली में प्रवेक्षिका एवं सीडीपीओ दुवारा धांधली का जांच कर दोषी पर करवाई की जाय,सभी वार्ड सदस्यों व पंचो को भत्ता के बदले दस हजार रुपये वेतन एवं पेशन पांच हजार रुपये महीने किया जाय प्रखंड क्षेत्र में जितने कटाव पीड़ित है सभी को जमीन उपलब्ध कराया जाय।उन्होंने कहा की अगर हमारी मांगे जल्द पूरा नहीं किया गया तो सभी वार्ड सदस्य और पंचो के दुवारा चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जायगा। बाद में सदस्यों ने अपनी मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौप कर धरना समाप्त किया। मौके पर मीना देवी,मोना देवी,नीलम देवी,नजमा खातून,रामराजी पंडित,मनोज कुमार,अमरेश कुमार,मो ऊष्मान आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर