
बछवाडा़ में भिखरी हुआ माॅबलिंचिंग का शिकार , बच्चा चोर होने की अफवाहों का बाजार गर्म
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 02, 2019
- 421 views
संवाददाता राकेश कु०यादव
बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। कटिहार निवासी भुखे भिखरी अमरनाथ कुमार नें सपनों में भी नहीं सोचा था कि रोटी मांगने के एवज में समाज के भीड़तंत्र में माॅबलिंचिंग का शिकार होना पडे़गा । उपरोक्त वाक्या उस समय घटित हुआ जब उक्त भुखे भिखरी भीख मांगते मांगते बेगूसराय जिले के बछवाडा़ स्थित चमथा गांव पहुंच गया । जहां एक दरवाजे पर जाकर रोटी रोटी कहने लगा । तभी वहां मौजूद अमानवीय तत्वों नें उक्त भिखरी पर बच्चा चोर होने की अफवाह फैला दी ,बस फिर क्या था कुछ हीं मिनटों में एक बडी़ भीड़ इकट्ठे हो गये । अचानक हीं बगैर किसी पूछताछ के उक्त भिखरी पर हमला बोल दिया । एक बडी़ भीड़ के बीच उक्त भिखरी रोटी रोटी चिल्लाता रहा ,पर इस उग्र भीड़ नें उस भिखरी की एक न सुनी । भूखे भिखरी को भीड़ नें पीट-पीट कर अधमरा कर दिया । इसी बीच समाज के एक बुद्धिजीवी नें घटना की सुचना बछवाडा़ थाने को दी। मौके पर पहुँची पुलिस नें उक्त अधमरे भिखरी को भीड़ निकाल कर अपने कब्जे में लिया । तत्पश्चात पुलिस नें उक्त भिखरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज हेतु भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों द्वारा बेहतर ईलाज किया जा रहा । मामले को लेकर थानाध्यक्ष नें बताया कि भीड़ में सामिल लोगों की जानकारी इकट्ठे किए जा रहे हैं जल्द हीं कार्यवाई की जाएगी ।
रिपोर्टर