
नवयुवक क्लब ओरैया द्वारा आयोजित गणेश पूजा समारोह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 03, 2019
- 367 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
सोनो ।। सोनो प्रखंड अंर्तगत पैरा मटिहाना पंचायत के ओरैया मे आयोजित गणेश पूजा समारोह में अंगक्षेत्र के लोकप्रिय जद यू नेता सुमित कुमार सिंह शामिल होकर गणनायक गणपति जी का पूजन-नमन कर अपने सोनो चकाई समेत जमुई, जिला एवं अंग क्षेत्र के लोगों के जीवन से विध्न का विनाश करने की कामना किया । साथ ही गजानन से अपने पूरे क्षेत्र के सर्वागीण विकास की प्रार्थना कर, उनसे आर्शीवाद मांगे । मौके पर उनहोंने कहा कि हम सब तो हर काम ही पार्वती नंदन को नमन कर शुरू करते हैं । गजानंनद अवश्य ही हमारे सभी लोगों की मनोकामना पूर्ण करेंगे । नवयुवक क्लब निरंतर रचनात्मक आयोजन मे तल्लीन रहते हैं । इसके लिये क्लब के सभी साथी बधाई के पात्र है । इस मौके पर आशीष शर्मा, अमित शर्मा, तुलसी मंडल, सुनील शर्मा, सरफराज अहमद, मुखिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार, शंभू शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा साथी, ओर बुजुर्ग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर