झाझा थाना मे हुई शांति समिति की एक बैठक

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा ।। मंगलवार को झाझा थाना अध्यक्ष दलजीत झा के नेतृत्व में शांति समिति की एक बैठक थाना परिसर मे आयोजन की गई शहर में मुहर्रम  को देखते हुए  लेकर विभिन्न पंचायत के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि ने भाग लिया । 

साथ ही बी डी ओ  धर्मवीर कुमार प्रभाकर, जिला परिषद सदस्य पवन राम, जद यू नेता सुबोध केशरी, पुर्व वार्ड पार्षद मो मुमताज अंसारी, पुर्व चेयरमैन मुन्ना सिन्हा ,मोती गोयल, केदार पासवान, उपप्रमुख सरजाद अंसारी, मौजू खान, राजू यादव, लक्ष्मण झा ने भाग लिया वही थाना अध्यक्ष ने कहा कि दलजीत झा ने सभी बुधिजिबीयों को संबोधित करते हुए कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति वातावरण में भाईचारा के साथ मिलकर मनाये । किसी भी प्रकार के अशांति नही फैलाये ओर अपने जुलूस का लाइसेंस रेनयूवल करा ले । उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा सभी चिन्हित स्थानो पर सुरक्षाबलो को नियुक्त किया जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट