गांवों में शिविर आयोजित कर जन अधिकार पार्टी चलाएगी सदस्यता अभियान

जमुई ।। पूर्व सांसद राजेश  रंजन उर्फ पप्पू यादव की नेतृत्व वाली जन अधिकार  पार्टी गांवों में शिविर लगा कर लोगों को खुद से जोडेगी । पार्टी का फोकस गांव के लोगों को सदस्य बनाने पर होगा । इसके लिए पार्टी के प्रमुख कार्यकताओं की एक बैठक पीरो स्थित कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष श्री भगवान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में मौजूद पार्टी के प्रदेश सचिव संजय यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य गांव गांव तक पार्टी के संगठन का विस्तार करना है इसके लिए प्रत्येक गांव में कम से कम बीस सदस्य अवश्य बनाए जाएंगे । बैठक के दौरान आम लोगों की समस्याओं पर विचार करते हुए इसके निदान के लिए हर स्तर पर संघर्ष की रणनीति तय की गई । बैठक में शामिल पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश यादव ने कहा कि जन अधिकार  पार्टी शुरू से ही आम आवाम की समस्याओं को लेकर संघर्षरत रही है । आगे भी लोगों की बेहतरी के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा । बैठक में शामिल अन्य लोगों में प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेन्द्र लहराबादी , दीपक कुमार, जन अधिकार  पार्टी के युवा विंग के प्रखंड अध्यक्ष मुक्तेश्वर चौधरी, हरेन्द्र कुमार, विश्वनाथ ओझा, अजय यादव, अनंत ठाकुर, रवीन्द्र कुशवाहा, आदि प्रमुख थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट