मुर्गे से भरी ओभर स्पीड के कारण हुई पिकअप वैन दुर्घटना ग्रस्त

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

झाझा ।। पश्चिम बंगाल के सैंथिया इलाके से पाॅलट्री  मुर्गा लादकर मुजफ्फरपुर ले जा रहे एक पिकअप भान मंगलवार की देर रात्रि को दादपुर फूल से टकरा गई । इस कारण गाड़ी से कैब अलग होकर पुल से नीचे गिर गया. जबकि जबरदस्त धक्का के कारण चालक, सहचालक एवं अन्य एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया ।  घटना के बाद सड़क पर चल रहे ट्रक के चालक एवं अन्य लोगों ने किसी तरह से पिकअप भान में फंसे घायल चालक, सहायक चालक को निकाला एवं रेफरल अस्पताल झाझा पहुंचाया गया । जहां चालक सुनील कुमार की चिंताजनक स्थिति को लेकर उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया । जबकि सचालक दीपक कुमार एवं लक्ष्मण कुमार का मामूली इलाज कराकर छोड़ दिया गया । जानकारी के अनुसार पिकअप धान गाड़ी संख्या बीआर 06 जीडी 0241 पश्चिम बंगाल के सैंथिया इलाके से मुर्गी लादकर मुजफ्फरपुर जा रहे था.रात्रि 11:00 बजे के आसपास दादपुर पुल पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चकाचौंध रोशनी एवं अनियंत्रित गति के कारण मुर्गी ले जा रहे पिकअप भान के चालक ने भी नियंत्रण खो दिया ।  जिस कारण वह पुल के रैली में जबरदस्त धक्का मार कर पुल के रैली पर चढ गया । धक्का इतना जबरदस्त था कि रेलिंग लगभग 3 मीटर टूट गयी , टूटकर गाड़ी फस गई और गाड़ी का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.  ले जा रहे मुर्गी के कैब, पिकअप गाड़ी से अलग होकर पुल के नीचे गिर गया इस कारण कैब में लगभग 12 से 13 क्विंटल मुर्गी हादसे से मर गया सहचालक लक्ष्मण कुमार एवं दीपक कुमार ने बताया कि हमलोगों ने सिंधिया में 17 कुंटल मुर्गी लादा था .घटना के बाद चालक ने अपने मालिक को सूचना दिया । मालिक ने दूसरी गाड़ी लाकर जिंदा बचे मुर्गी को लादकर मुजफ्फरपुर के लिए चल दिया । इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही चालक एवं सहचालक को इलाज के लिए भेजा एवं गाड़ी के पास स्थानीय चौकीदार को लगा दिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट