दुर्गा पूजा को सफल बनाने को लेकर दुर्गा पूजा समिति सदस्यों की एक बैठक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा ।। सितंबर से प्रारंभ होने वाले दुर्गा पूजा के सफल बनाने  को लेकर खैरा बाजार के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजन  समिति के सदस्यों की बैठक औपचारिक तौर पर बतौर पूजा समिति अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर बहुत सारे निर्णय लिए गए । मौके पर सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हम सबों का मकसद है कि इस मेला क्षेत्र की प्रतिष्ठा बढ़े, मां दुर्गा की आराधना का अवसर सबको मिले।  उनकी कृपा सबों को प्राप्त हो। पूजा-आराधना में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। किसी प्रकार की कोई घटना-दुर्घटना न होने की पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाय। भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, जल का समुचित प्रबंध, सुरक्षा का समुचित इंतज़ाम, विधि-व्यवस्था का कोई संकट न हो, किसी तरह की कृत्रिम आपदा की संभावना को न्यून करते हुए उसके लिए आवश्यक इंतज़ाम आदि मसलों पर गहन विचार के बाद निर्णय लिया गया।  मां की प्रतिमा का निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा, उनकी आध्यात्मिक अनुष्ठानिक पूजन की व्यवस्था सुव्यवस्थित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा समिति के सभी सदस्यों को परिचय पत्र आवंटित करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, अपने कार्यकर्ताओं को श्रद्धालुओं के साथ हमेशा संयम एवं प्रेमपूर्वक व्यवहार करने के बारे में उन्होंने बताया। दुर्गा पूजा के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन, जिला के पुलिस प्रशासन से हरसंभव सहयोग लिया जाएगा । मेला के नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय हुआ है। इसके अलावा मेला परिसर में लगने वाले सभी दुकान के लिए जगह का बंदोबस्त करने और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरसंभव कदम उठाने का भी निर्णय लिया गया है। मौके पर  वरीय उपाध्यक्ष विभूति भूषण जी, ललन प्रसाद मेहता जी, उपाध्यक्ष महेश मोदी मंटू सिंह जी, सचिव अंतू रावत जी, रोशन रावत जी, सह सचिव देवेंद्र प्रसाद जी, पुरुषोत्तम सिंह जी, उपेंद्र रावत जी, संगठन सचिव ललन रावत जी, मंतोष रावत जी, अनिल कुमार जी, संदीप कुमार जी, रंजीत रावत जी, अरुण कुमार जी, अभय कुमार जी, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार मेहता जी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट