झाझा थाना के द्वारा चलाया गया संधान जांच अभियान

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

झाझा ।। यातायात नियमो की अनदेखी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी तथा इसकी उलंघन करनेवालो पर कार्यवाही भी की जायेगी इसको लेकर स्थानीय पुलिस ने वरीय अधिकारियों के आदेश मिलते ही तेवर तल्ख कर दिया है इसी के तहत शुक्रवार को पी डब्लू डी डाक बंगला चौराहा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया इसमे दर्जनों वाहनों की चेकिंग एन के सिंह एस आई की देख रेख मे कि गई । श्री सिंह  ने  बताया कि जाँच अभियान में दो पहिया चार पहिया वाहन की जाँच की गई।

 उन्होंने बताया कि कोई अंडर ऐज द्वारा वाहनों का परिचालन किया जा रहा है इस पर रोक लगाने के लिए विभाग ने ठोश कदम उठाया है उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान कागजातों कि भी जाँच की जा रही हैं साथ ही साथ वाहनो के डिकी की भी जाँच की गई उन्होंने बताया कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा इधर अवैध चालको चेकिंग अभियान के कारण अवैध वाहन परीचालकों में दिन भर हड़कंप मची रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट