
भटके हुए मासिक रूप से बीमार युवक को उसके परिवार वालों से मिलाया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 06, 2019
- 315 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। मंगलवार की रात्रि 09 बजे युवा समाजिक नेता सूरज बर्णवाल को विद्यार्थी परिषद् के किसी यूवक से सूचना मिला की वार्ड नंबर चौदह शिवनदन झा टाऊन हाल के लगभग समीप एक व्यक्ति को वहां के आसपास स्थानीय यूवको द्वारा शक के आधार पर पकड़कर रखा गया है,
मौके पर पहुंचकर सूरज बर्णवाल ने सारी जानकारी ली लोगो ने उसे बच्चा के चोरी करने के संदेह आरोप में उसे पकड़ रखा था परंतु वह इंसान मानसिक रूप से पीड़ित था। वह इंसान का नाम कानू चौहान था, उस व्यक्ति के पास वोटर कार्ड तथा कुछ रुपये थे। वह मूलभूत असम का निवासी था,मामला बिगड़ते देख युवा नेता सूरज बर्णवाल ने नव यूवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़,अंश माथुर एवं कई अन्य गणमान्य लोगों को इसकी जानकारी दी,तथा स्थानीय प्रशासन से संपर्क साधकर पंहुचे गणमान्य लोगो के साथ मिलकर उसे सुरक्षित प्रशासन के हवाले कर दिया गया,
गौरव सिंह राठौड़ ने बताया कि लोगों का आरोप बिल्कुल गलत है, वह व्यक्ति एक प्रकार का मानसिक रोगी था एवं ऐसे अफवाहो से बचना हमारे लिए बेहद आवश्यक है,प्राप्त जानकारी के अनुसार उस यूवक को प्रशासन के मदद से उनके घरवालों को सूचना देकर परिवार से मिलवा दिया गया है,मौके पर अमित कुमार,अविनाश कुमार,रूपेश कुमार,भगलू यादव,श्री दामोदर,आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर