बाल विकास परियोजना के द्वारा झाझा के बोड़वा पंचायत में सेविका पद के लिए आमसभा का आयोजन

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा ।। आँगनबाड़ी सेविका पद के लिए आमसभा का आयोजन महिला पर्यवेक्षिका की देखरेख में की गई। जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य तजमुन खातुन, पंच हासिदा ने सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित किया गया। जहाँ सभी गांवके लोग तथा आवेदिका उपस्थित थी।  महिला पर्यवेक्षिका सुलोचना कुमारी ने सेविका बहाली के सभी नियम पढ एवं सुनाकर सभी गांव वाले को समझाया गया। एवं महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि नं-1 की  आवेदिका सविना खातुन पति दाऊल अंसारी का अचानक मृत्यु हो जाने के कारण आवेदिका सविना खातुन ने अपति दि गई थी। जो की विधवा होने के कारण उसकी मेधा सुची में 5 अंक बढाया गया। जो की बढ कर 72.5%हो गया। परन्तु आम सभा  में महिला पारवेक्षिका ने जब नं-1की आवेदिका को बुलवाया तो उसने एक आवेदन आम सभा में देकर सुचित किया की मे सेविका पद में काम नहीं कर सकुगी क्योंकि मेरी छोटा-छोटा बच्चा हैं। ईसलिए मैं स्वयं अपना आवेदन वापस लेती है। जिस कारण नं-1की आवेदिका का चयन नहीं हो सका और नं-2की आवेदिका निखत परविन पति मो सिराजुदिन को सह-सहम्मति से मूल प्रमाण पत्रो का मिलान करके महिला पर्यवेक्षिका सुलोचना कुमारी, वार्ड सदस्य तजमुन खातुन एवं पंच हसिदा तीनों ने मिलकर नं-2 की आवेदिका निखत परविन पति मो सिराजुदिन को गांव वालो की सह-सहम्मति से चयन प्रमाण पत्र देकर घोषणा किया की वार्ड नं-2 की आँगनबाड़ी सेविका के रूप में चयन किया जाता हैं एवं अन्त में ताली बजा कर बैठक को समाप्त किया गया। जिसमें बहुत से बुधिजिबीं एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट