उज्जवल योजना के तहत नि:शुल्क गैस चूल्हा-सलेंडर का वितरण

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

चकाई ।। चकाई प्रखंड अंर्तगत कल्याणपुर पंचायत के मोहनपुर ग्राम मे श्री कृष्ण गैस एजेंसी चकाई के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे उज्जवल योजना के तहत नि:शुल्क गैस चूल्हा ओर सिलेंडर का वितरण करने का शुभ अवसर चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि  विकास के मुद्दे पर मे सबके साथ हूँ, मेरा राजनीतिक विरोधी भी विकास कार्य तन्मयता से कर रहा है , तो मे दिल से उसका  साथ दूंगा । लेकिन अगर तरक्की के राह पर चलने मे मेरा कोई अपना भी बाधक बनेगा, तो उसके खिलाफ भी उसी मजबूती से संघष करने मे पीछे नहीं हटूगा । में सदैव कहता हूँ कि झूठ बोल कर राजनीति सफलता हासिल करना मुझे नही आता । मै ऐसे आक्षेप सुनने के बजाय राजनीतिक से किनारा कर लेना पसंद करूगा । मै यह दिल से बोलता हूँ । कि आप लोग उज्जवल योजना से जुड़े । कार्यक्रम मे संवाद करते हुए जद यू  नेता सह चकाई पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने यह उदगार वयक्त किया । साथ ही कहां कि प्रगति के पथ पर मै सदैव तत्पर हूँ,  मेरी समझ है कि उज्जवल योजना से ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी बदलाव हुआ है । माँ बहनों के जीवन मे क्रांतिकारी बदलाव आया है । उनकी दुनियां अब चूल्है तक सिमित नही है इस से आगे अब वो देख रही है । इस कार्यक्रम के मौके पर मौजूद गैस एजेंसी के प्रबंधक राहुल माथुरी, नीरज कुमार, दिनेश पांडेय, जमुई जिला परिषद् सदस्य गोविंद चौधरी, जद यू जिला महासचिव राजीव रंजन, जद यू नेता महेन्द्र, रंजीत राय ,मिथले राय ,रंजीत कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि रामचन्द्र पासवान सहित बड़ी संख्या में माँ बहने,युवा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट