करंट लगने से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत

जौनपुर ।। बदलापुर थाना क्षेत्र के मछलीगांव स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात एसएसओ धर्मेंद्र यादव की लापरवाही से गुरुवार की देर शाम मेनलाइन के पोल पर चढ़ते ही विद्युत स्पर्शाघात से एक संविदाकर्मी लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर हालत में उपचार बीएचयू में चल रहा है। उपकेंद्र से बलुआ जा रही लाइन के पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करते समय अचानक आपूर्ति आ गयी। जिसके चलते घनश्यामपुर गांव निवासी संविदाकर्मी लाइनमैन 35 वर्षीय गुड्डू गुफ्ता बुरी तरह झुलस गया है। उपचार हेतु उसे सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लाइनमैन शटडाउन लेकर काम करने गया था किंतु ड्यूटी पर तैनात एसएसओ धर्मेंद्र यादव भूलवश लाइन लगा दिया। घायल को जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया है। गंभीरावस्था में उसका उपचार बीएचयू में चल रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर एसडीओ रंजीत कुमार ने कहा कि मैं घायल का उपचार करा रहा हूं। मामले की जांचकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट