
मोहर्रम में माहौल खराब करने वाले लोगो को जाना पड़ेगा जेल - थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह
- Hindi Samaachar
- Sep 07, 2019
- 302 views
खेतासराय जौनपुर ।। शुक्रवार की शाम थाना परिसर में आगामी त्योहारो को शांति पूर्वक मनाने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों के बार बार न आने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई ।
उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा ने बिंदुवार ताज़ियादारो से जानकारी हासिल की ।उन्होंने कहा त्योहार इस तरह मनाए की किसी दूसरे को कष्ट न हो ।एस डी एम ने कहा कि सभी जुलूस में डी जे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा ।थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि किसी प्रकार का विवाद होने पर पुलिस को सूचना ज़रूर दें ।
बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद ताज़ियादार असलम खान सैयद ताहिर मोहम्मद रज़ा सरफ़राज़ खान जगदम्बा पांडेय शांति भूषण मिश्र संजय विश्वकर्मा ग्राम प्रधान हाजी मोहम्मद अरशद मोहम्मद शाहिद सभासद एजाज़ अहमद परवेज़ अन्सारी फ़ारूक़ आज़म आदि मौजूद रहे ।।
रिपोर्टर