नक्सली नेता की संपत्ति होगी जप्त - जे जग्गूनाथ रेड्डी

चकाई ।। बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में नक्सली उन्मूलन एवं नक्सली नेता की संपत्ति जप्त करने के साथ-साथ सीमावर्ती इलाके के पुलिस बल के बीच समन्वय स्थापित कर नक्सली कार्रवाई करने को लेकर पांच जिला के पुलिस  कप्तान के साथ केंद्रीय बल के पदाधिकारियों ने चकाई प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बैठक करके सामूहिक रणनीति बनाई ।बैठक की जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक जमुई जेजला रेडी ने बताया कि बैठक में सीमावर्ती इलाकों के पुलिस बल एवं नक्सल विरोधी अभियान में नियुक्त केंद्रीय बल के जवानों के बीच समन्वय स्थापित करने सामूहिक रणनीति बनाकर नक्सली उन्मूलन अभियान चलाने ,नक्सली नेताओं के संपत्ति को जप्त करने, सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया ।एक दूसरे द्वारा प्राप्त सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया ।साथ ही नक्सल प्रभावित इलाके में हो रहे अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने की चर्चा भी की गई है ।नक्सलियों के टॉप लीडर को चिन्हित कर पांचों जिला बल द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर उसे शीघ्र सलाखों के पीछे धकेलने की रणनीति बनाई गई ।साथ ही उसके नक्सलियों के स्लीपर सेल एवं आश्रय दाता के साथ-साथ मदद पहुंचाने वालों पर भी हमारी कड़ी नजर है शीघ्र ही इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण बिंदु पर सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया ।मौके  पर अभियान एसपी बांका ओमप्रकाश सिंह, जमुई अभियान एसपी सुधांशु कुमार, देवघर एसडीपीओ भी सी श्रीवास्तव, सीआरपीएफ 7 बटालियन गिरिडीह गोपाल कुमार गुप्ता,  वित्तिय कमान अधिकारी अभियान 7 बटालियन गिरिडीह तिलक राज, , मीरा देवी, अजय कुमार,  गिरिडीह एएसपी अभियान दीपक कुमार, नवादा जिला से रूपो थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, चकाई सीआरपीएफ कमान्डेंट राधेश्याम मीना मौजुद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट