
रिजर्व बैंक के पैसों की नीचोड़ पर लाखों लाख की संख्या में उद्योग धंधे बंद - संतोष पासवान जिला उपाध्यक्ष
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 07, 2019
- 515 views
देवीपुर देवघर ।। वर्तमान सरकार ने देश के चंद लोगों से पूरे देश का खजाना लूटवा दिया तथा देश की तिजोरी को खाली कर दिया। रिजर्व बैंक के पैसे को भी पूरी तरह से निचोड़ लिए लाखों की संख्या में उद्योग-धंधे बंद हो रहे हैं, करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हो रहे हैं बैंकों का दिवालियापन हो रहा है, रुपए की कीमत लगातार गिरती जा रही है, आर्थिक मंदी का संकट पूरे देश में छा रहा है और साहेब विदेशों के दौरे में मस्त हैं।
ऐसी परिस्थिति में यातायात कानून में बदलाव कर फाइन के नाम पर 10% बढ़ोतरी कर यह सरकार देश की साधारण जनता पर आर्थिक बोझ डालना चाहती है और इनके जेब से जबरदस्ती पैसा निकाल कर अपनी काली करतूत को छुपाना चाहती है।
हमारे अपने देवघर जिला में भी हाहाकार मच गया है, लोग मोटरसाइकिल चलाने से डर रहे हैं, ग्रामीण आज अपने गांव से शहर इलाज कराने वास्ते नहीं जा पा रहे हैं, इलाज यदि ₹1000 में होगा तो फाइन ₹10000 लगेगा, इसलिए लोग घर से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं और इलाज कराने से वंचित रह जा रहे हैं।संतोष पासवान जिला परिषद् अध्यक्ष देवघर में
दिनांक 9 सितंबर 2019 को हम लोग देवघर उपायुक्त के माध्यम से सरकार को एक मेमोरेंडम देने जा रहे हैं हमारी मुख्य मांग है कि सरकार 1 सप्ताह के अंदर यदि इस पर पुनर्विचार कर फाइन में कटौती नहीं करती है, तो पूरे देवघर वासी सड़क पर उतरेंगे और देवघर के मुख्य सड़कों पर साइकिल मार्च कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
देवघर की महान जनता से करबद्ध प्रार्थना होगा कि अपने अधिकार के लिए आगे आइए और सरकार के इस तानाशाही रवैया का जमकर विरोध कर इन सारी घटना की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
रिपोर्टर