
नगर पंचायत का सारा कचड़ा फेका जा रहा रेलवे तालाब मे
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 08, 2019
- 392 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
झाझा ।। नगर पंचायत के सारा कचरा लाकर तलाव रोड के एक मात्र रेलवे तालाब के पास फेंक दिया जाता है जिससे कि वहां से नित्य दिन हजारो राहगीरो का आना-जाना लगा रहता है,नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने इसपर अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि यही हमारे प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन है,धुआं टोली निवासी जितेंद्र पासवान आदि आसपास के जितने भी लोग हैं उन्होंने शिकायत की गंदगी के कारण लोग बेहाल है और लोगों का तबीयत खराब हो रहा है वहां का वातावरण को दूषित किया जा रहा है वही वार्ड नंबर नौ के युवा नेता डिसकी गुप्ता ने बताया कि अगर कल दिन कोई दुर्घटना घटती है अगर कोई बीमारी होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा,नगर अधिकारी इस पर ठोस कार्रवाई करे,इस बैठक मे उपस्थित गौरव सिंह राठौड़ के अलावे डिसकी गुपता,नवयुवक संघ के युवा नेता राजेश यादव कन्हैया गुप्ता जितेंद्र पासवान सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार अंकित केसरी राहुल पासवान कांग्रेस एससी अध्यक्ष कुंदन विश्वकर्मा पवन कुमार सनी केसरी पिंटू गुप्ता एवं समस्त वार्ड नंबर 9 एवं 10 के सभी लोगों का कहना है जल्द से जल्द कचरा हटाने का नगर पंचायत काम करें,
रिपोर्टर