जमुई परिसदन मे दलित सेना की समीक्षा बैठक की गई

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। सोमवार को जमुई परिसदन में दलित सेना जमुई प्रखंड की समीक्षा बैठक दलित सेना प्रखंड अध्यक्ष दानी पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें दलित सेना जमुई प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों एवं प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ता भाग लिए। इस बैठक में मुख्य अतिथि दलित सेना जिलाध्यक्ष रविशंकर पासवान मौजूद रहे।

बैठक में सभी पंचायत अध्यक्षों ने सर्वप्रथम नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किये तथा परिचय प्राप्त किए। सभी पंचायत अध्यक्षों ने अपने अपने संबोधन में माननीय सांसद श्री चिराग पासवान जी एवं दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय पासवान जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने दलित सेना जिलाध्यक्ष का पदभार एक कर्मठ एवं योग्य व्यक्ति को सौंपने का काम किये हैं। इनके मनोनयन से दलित सेना कार्यकर्ताओं में हर्ष एवं उत्साह है। इनके नेतृत्व में संगठन का विस्तार कर बुथ स्तर तक मजबूत करने का काम किया जाएगा, जिससे कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिल सके। 

वहीं दलित सेना जिला अध्यक्ष रविशंकर पासवान ने अपने संबोधन में माननीय सांसद एवं दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट किए उन्होंने मुझे इस पद के लायक समझे उन्होंने जिस उद्देश्य एवं आशा से दलित सेना जिला अध्यक्ष का पदभार सौंपे है उस पर खरा उतरने का काम करूंगा। आगे उन्होंने पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि अपने-अपने पंचायतों में संगठन का विस्तार करें। सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्यों को जोड़ने का काम करें। माननीय सांसद के विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं एवं संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करें। जिससे कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की चारों सीटों पर विजय प्राप्त कर सकें इसके लिए सभी पंचायतों में बैठक आयोजित कर माननीय सांसद के विकास कार्यो की चर्चा कर जन-जन तक पहुंचाएं एवं बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें। 

मौके पर लोजपा महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चंदा देवी,दलित सेना जमुई प्रखंड अध्यक्ष दानी पासवान, दलित सेना नेता बब्बन पासवान,संजीत पासवान,चंदन पासवान, काकन पंचायत अध्यक्ष पप्पू पासवान मंझवे पंचायत अध्यक्ष अवधेश रजक, सनकुरहा पंचायत अध्यक्ष राम लगन पासवान, लखनपुर पंचायत अध्यक्ष अभिषेक पासवान, अमरथ पंचायत अध्यक्ष रामविलास पासवान,चौडिहा पंचायत अध्यक्ष गरीब पासवान,थेगुआ पंचायत अध्यक्ष भोपाल पासवान, गरसंडा पंचायत अध्यक्ष विजय रजक, इंन्दपै पंचायत अध्यक्ष गजाधर पासवान, दौलतपुर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर पासवान,अयोध्या पासवान, नीरज कुमार, विनोद यादव, सुरेंद्र पासवान, मुकेश तांती, शशि रंजन, उपेंद्र पासवान, देवनंदन दास, आनंदी पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट