किसानों के रैयती जमीन में सड़क बनाने के खिलाफ माले का धरना

चकाई से मनोज कुमार की रिपोर्ट

चकाई ।। चकाई प्रखंड अंतर्गत बशहरा ग्राम में ग्रामीण पथ निर्माण प्रमंडल झाझा द्वारा रैयती जमीन का मुआवजा दिए बगैर सड़क बनाने के विरुद्ध उतरी पूर्वी एरिया कमिटि भाकपा माले चकाई की ओर से जिला समाहरणालय जमुई के समझ धरना दिया गया है जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड मनोज कुमार पांडेय अखिल भारतीय किसान महासभा ने किया धरने को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने कहा कि सरकार किसानों मजदूरों के साथ अनदेखी कर रही है और कॉरपरेट घरानों को लाखों रुपया टैक्स में छूट दी जा रही है रोजगार सृजन नही हो रहा है रहा है खेती को घाटे की ओर ले जाया जा रहा है जिससे देश मे आर्थिक मंदी आ गयी है धरने की अध्यक्षता करते हुए मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि चकाई प्रखंड अंतर्गत डढ़वा पंचायत के बशहरा ग्राम में ग्रामीण पथ निर्माण प्रमंडल झाझा द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा था जिसमे बसहरा के धनेस्वर यादव एवम अन्य किसानों के रैयती जमीन खाता न 13 ,खसरा न 236,खाता न 27,खसरा न 121,123,235,259,228 ने लगभग दो एकड़ जमीन में ठीकेदार जबरन सड़क बना रहा है धरना के प्रतिनिधि मंडल अनुमंडल पदाधिकारी जमुई को माँग पत्र सौपा जिसमे जमीन के मुआवजे की माँग की गई अनुमंडल पदाधिकारी नेआश्वासन देते हुए कार्यपालक अभियंता झाझा एवम अंचलाधिकारी चकाई से सम्पर्क कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया धरना में उपस्थित, बासुदेव रॉय, बाबू साहब,धनेसर यादव,सीता राम यादव, भैरो सिंह,सलीम, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट