चकाई प्रखंड में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया करमा पूजा

संवाददाता मनोज कुमार की रिपोर्ट

चकाई ।। चकाई प्रखंड में करमा पूजा हरेक गांव -गांव एवं घर -घर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है ।यह पर्व भाई बहन का प्रेम प्यार का त्यौहार है इसलिए भारतवासी कर्मा का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाते हैं। और साथ ही चकाई प्रखंड में शांति रूप से यह पर्व पिछले वर्ष से इस वर्ष बहुत ही विकराल रूप से सजावट कर एवं धूमधाम से करमा पर्व मना रहे हैं ।करमा पूजा हिंदी धर्मों का पूजा है यह पूजा में सभी हिंदू धर्म का पर्व बहुत ही अटूट श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट