मुस्लिम भाईयों ने भाई चारे के साथ मनाया मुहर्रम, शहादत के प्रति दी श्रद्धांजलि

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

जमुई ।। मुस्लिम भाईयों ने आज मनाया मुहर्रम पर्व आज के ही दिन मोहम्मद हुसैन एवं उनके सगे संबंधियों द्वारा अरब के लोगों को अंधकारमय सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवस्था से निकाल कर स्वर्णिम भविष्य की ओर ले जाने के लिए उनकी शहादत हुईं थीं। उस समय अरब में अनेक देवी देवताओं के पत्थरों की पूजा करने,आपस में नफ़रत और जुल्म, हिंसा और युद्ध की स्थितियां थीं। उस परिस्थिति में इस्लाम के एकेश्वरवाद , समानता एवं भाईचारे का पैगाम देने वाले हज़रत मुहम्मद साहब के कारवां को आगे ले जाने के लिए उन्होंने त्याग और कुर्बानी की  मिशाल कायम की थीं। आज के दिन हम न सिर्फ उनकी शहादत को हृदय से याद करते हैं,बल्कि भारतीय समाज में समानता,अमन-चैन एवं भाईचारा कायम करने के लिए तन मन धन की त्याग और कुर्बानी की उनसे शिक्षा ग्रहण करते हैं। तो आइए,हम उनकी महान शहादत के प्रति आज शत-शत नमन और श्रद्धांजलि अर्पित किए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट