
भाजपा बनी अठारह करोड़ सदस्यों की पार्टी - मनोज पोद्दार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 10, 2019
- 330 views
जमुई ।। प्रदेश भाजयुमो नेता एवं पूर्व मध्य रेल के जेडआरयुसीसी सादस्य मनोज पोद्दार ने चकाई विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर सदस्यता अभियान चलाया साथ सरकार की दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए खासकर आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने पर जोर देते हुए कहा पीएम मोदी ने गरीब और आमिर के बीच की दुरी को पाटने का काम किया है अब गरीब परिवार भी अपोलो और मैक्स जैसे बड़े अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं।
श्री पोद्दार ने मुश्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय तीन को खत्म करने ,धारा 370 व 35A हटाने पर मोदी सरकार को बधाई देते हुए कहा अब बारी है पीओके के अपने कब्जे में करना और भारत को विश्व पटल पर सबसे ताकतबर देश बनाना दौरे के दौरान भाजपा नेता सतेंद्रनारायन सिंह ,शभु यादव , कैलास यादव , कार्तिक हाजरा,गोविन्द साह,राजकुमार पुजहर,भोला पासवान अदि लोग थे।
रिपोर्टर