
गमो का त्योहार मुहर्रम सौहार्दपूर्वक मना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 10, 2019
- 327 views
चकाई ।। मुसलमान समुदाय का गमो त्यौहार मुहर्रम मंगलवार को प्रखंड में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर कई दिनों तक चलने वाला यह त्यौहार मंगलवार को प्रखंड के हेठ चकाई, नगड़ी, दुलमपुर,सरौन,दुवारिया टील्हा , रामचंद्रडीह,बालगोजी आदि दर्जनों अखाड़ो से पूरे उत्साह के साथ शाम चार बजे के करीब ताजिया जुलुस निकाला गया. जिसमें बच्चे , बूढ़े, जवान तथा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. वही शाम को सभी ताजिया जुलुस दुलमपुर से प्रतापुर गोरीपुर सलिया , चकाई प्राइवेट बसस्टैंड , सरकारी बसस्टैंड आदि स्थानों पर जुलुस में शामिल मुस्लिम युवाओं द्वारा भाला , तलवार,लाठी , नेजा, बाणा आदि के हैरतअंगेज करतब दिखाकर खूब तालियां बटोरी. इसके बाद सभी ताजिया जुलुस जामा मस्जिद चकाई के प्रांगण में जमा हुये तथा वहाँ से ताजिया के पहलाम हेतु अपने अपने कर्बला की और हाय हुसैन का नारा लगाते हुए पहलाम के लिये चले गए. वही इस मौके पर जुलुस के साथ तथा दुलमपुर चकाई सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर मुहर्रम को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस की भारी व्यवस्था देखी गयी.वही उल्लेखनीय बात ये है कि ताजिया जुलुस के दौरान हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी सौहार्द एवं भाई चारा का मिसाल पेश करते हुये ताजिया जुलुस में भाग लेकर सिफड़ नचाया तथा लाठी तलवार भांजा . समाचार प्रेषण तक कही से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार नही मिला है.
रिपोर्टर