अवैध खनन बालू ले जा रहे दो ट्रेक्टर को चन्द्रमंडीह पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार

जमुई ।। चन्द्रमंडीह पुलिस ने मंगलवार सुबह  गोरिडीह गांव से अवैध बालू लदा दो ट्रेक्टर को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. वहीं पुलिस को देख चालक और बालू माफिया मौके से फरार हो गया. इस सबंध चन्द्रमंडीह थाना अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो ट्रेक्टरों में अवैध रूप से बालू का खनन कर ले जाया जा रहा है. इसी आधार पर त्वरित कर्रवाई करते हुए चन्द्रमंडीह थाना अध्यक्ष दलबल के साथ गोरिडीह गांव के समीप से महिंद्रा कम्पनी की लाल रंग दो ट्रेक्टर को बालू  सहित जब्त कर चन्द्रमंडीह थाना ले आई .वहीं पुलिस को आते देख ट्रेक्टर चालक और बालू माफिया मौके से फरार हो गया. वहीं गोरिडीह गांव निवासी श्याम सुंदर यादव ट्रैक्टर बताई जा रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक जब्त ट्रेक्टरों की चन्द्रमंडीह पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही थी.वहीं चन्द्रमंडीह थाना अध्यक्ष ने इसकी सूचना खनन विभाग दे गई है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट