
भाकपा माले का चकाई सगदनीडीह कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 12, 2019
- 345 views
चकाई -बृहस्पति वार को भाकपा माले कार्यालय का सगदनीडीह मोड पर भाकपा माले के जिला सचिव शंभूशरण सिंह के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। मौके सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे ।सबसे पहले शहीद साथियों को याद करते हुए शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया ।उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए जिला सचीव शंभूशरण सिंह ने कहा कि आज देश में फासीवादी ताकतों से संगठित होकर लडने के लिए कार्यालय की आवश्यकता है चकाई के पार्टी सदस्यों पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन कारपोरेट फास्सिट ताकतों के खिलाफ लडने के लिए कार्यालय की आवश्यकता महसूस की आने वाले दिनों में तमाम लूट खसोट एवं जुल्म के खिलाफ लडने के लिए लोग संगठित होंगे ।भाकपा माले के चकाई प्रखंड के सचिव प्रखंड सचीव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यालय इस इलाके की शोषित पीड़ितों को संगठित कर तमाम जन अधिकारों से वंचित करने वाले ताकतों के खिलाफ लडने के लिए एक केन्द्र होगा ।कार्यक्रम में जयप्रकाश दास, शिवन राय, राधे साह, मोहम्मद सलीम अंसारी, धनेशवर यादव, अनिल यादव, फागू यादव, सीताराम गोस्वामी, इन्द्रदेव गोस्वामी, भरत यादव, रुपन साह, संजय राय, बाजो ठाकुर, एलियास हेमबरम, अर्जुन सिंह, सकलदेव राय, शान्ति देवी, समरी देवी, पार्वती देवी समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे
रिपोर्टर