घर घर तक रसोई गैस का प्रचार का पड़ा सकारात्मक प्रभाव

जमुई से जिला सावांदाता देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट  -




चकाई  -  घर घर तक रसोई गैस के प्रसार का पड़ा है काफी सकारात्मक प्रभाव । यह मेरी समझ है। एक बिल्कुल निःशब्द क्रांति हुई है। यह आप जिन मां-बहनों के रसोई में एलपीजी सिलेंडर और गैस चूल्हे का प्रवेश हुआ है, उनके परिवर्तित दैनिक जीवन को देखें तो समझ जाएंगे। इसलिए इस तरह के आयोजनों को मैं हरसंभव बढ़ावा देता हूं।उक्त बातें जदयू नेता माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने चकाई प्रखंड अंतर्गत रामचन्द्रडीह पंचायत के पड़रिया गांव में श्री कृष्णा गैस एजेंसी चकाई द्वारा उज्ववला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस सिलेंडर एवं चूल्हा वितरण शिविर में अपने संबोधन में कही।वहाँ उन्होंने बहुत सारी मां-बहनों के बीच रसोई गैस चूल्हे एवं सिलेंडर का वितरण किए। उन सबों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट परिलक्षित हो रही थी। उन सबों से मिलकर भी लगा कि एक बड़ा बदलाव हो चुका है, इसका बहुत व्यापक असर आने वाले वर्षों में दिखेगा। आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही आधी आबादी जीवन को बदल देगी। रसोई गैस से घर के दायित्व निभाने में आसानी हो रही है, वहीं बिहार सरकार की जीविका परियोजना आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल कर रही हैं। यह बहुत बड़ी बात है।घर-घर रसोई गैस के प्रसार का काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।गांव-गांव में रसोई संभालने वाली मां-बहनों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन स्पष्ट दिखाई पड़ रहे हैं। जिनके पास चूल्हा-चौका एवं पारिवारिक दायित्व के कारण अवसर ही नहीं मिल पाता था। वह भी स्वरोजगार के दूसरे माध्यमों के प्रति उन्मुख हुई हैं, परिवार को संभालने, संवारने के साथ-साथ आर्थिक स्वावलंबन हासिल करने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। सहजता से रसोई की जिम्मेदारी निभा लेने के बाद बचे वक्त का समुचित सदुपयोग कर रही हैं। परिवार का आर्थिक संबल बनने से वास्तविक रूप में महिला सशक्तिकरण हो रहा है।इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ा है। धूल, धुंआ से मुक्त होने से बहुत सारी बीमारियों से निजात मिल रही है। मौके पर जिला परिषद के सदस्य गोविंद चौधरी जी, राजीव रंजन पांडेय जी, महेंद्र बाबू, उप प्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी जी, मिथलेश राय जी, रंजीत राय जी, मंटू उपाध्याय जी, श्रीकृष्णा गैस एजेंसी  के प्रबंधक राहुल माथुरी जी, रीतेश कुमार, बबलू रजक जी सहित बड़ी संख्या में मां-बहनें, युवा साथी, बुजुर्ग अभिभावक समान लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट