
अकित कुमार ने चकाई प्रखंड को सुखाड घोषित लिस्ट से बाहर रखने पर जताई आपत्ति
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 15, 2019
- 590 views
चकाई को 8 प्रखंड सुखाड को किया जिसमे चकाई का नाम नही है चकाई को सुखाड घोषित नही करने पर समाज सेवी अंकित कुमार ने सरकार पर सतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया साथ में सरकार से सुखाड घोषित करने कि मांग भी किया मौके पर उसने कहा की यदि सरकार ने चकाई प्रखंड को सूखा घोषित नहीं किया तो बहुत जल्द किसान के साथ हम लोग सड़क पर उतर जाएंगे।
रिपोर्टर