दबंग द्वारा महिला की पिटाई, गाय का तोड़ा पैर

कृष्ण कुमार की रिपोर्ट

करौंदीकला, सुल्तानपुर ।जनपद सुल्तानपुर के करौंदीकला ब्लाक में स्थित भटौता तुलसी पट्टी गांव में मालती पत्नी फिरतू प्रजापति के घर आकर एक दबंग किस्म के व्यक्ति विरेंद्र यादव पुत्र राजनाथ यादव नामक व्यक्ति ने गाय को पीटना शुरू कर दिया और गाय का आगे का पैर भी तोड़ दिया।  मना करने पर उसने मालती को भद्दी भद्दी माँ बहन की गालियां दी तथा बाल पकड़कर घसीटने व लात घूसों से मारने पीटने लगा।  किसी तरह महिला ने भागकर अपनी रक्षा की। 

बाद में करौंदीकला थाने में इसकी तहरीर दर्ज की गई जहां प्रभारी निरीक्षक ने गाय को प्राथमिक उपचार कर मेडिकल परीक्षण के नतीजों से अवगत कराने हेतु  पशुचिकित्साधिकारी कादीपुर को सूचित किया।

समाचार लिखने तक आरोपी की धर पकड़ नहीं हो सकी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट