
जदयू के युवा नेता संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 16, 2019
- 339 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
खैरा ।। प्रखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत पालपुर पंचायतके घनबेरिया गांव में श्री नरेंद्र बाजपेयी जी के आवास पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में अँगक्षेत्र के लोकप्रिय JDU नेता माननीय सुमित कुमार सिंह जी शामिल हुए । मौके पर शुभचिंतक साथियों से मुलाकात, बात, सलाह-मशविरा , उनकी निजी या जनसमस्याओं के निदान का भरसक प्रयत्न भी इस दौरान वे किए । मौके पर उन्होनें कहा कि में जहां भी रहता हूं अपने क्षेत्र, जिला एवं अंग प्रदेश समेत अपने राज्य के शुभ के सदैव प्रयत्नशील रहता हूं । सब जानते हैं कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता । एकल प्रयास से कामयाबी नहीं मिलती । मिलकर कोशिश से ही सही नतीज़ा निकलता है। सबका स्नेह-विश्वास है कि एक पूर्व विधायक होने के बावजूद आप सबों का अपूर्व भरोसा मुझे प्राप्त है। जो किसी वर्तमान निर्वाचित बड़े जनप्रतिनिधियों को शायद ही प्राप्त है। सबसे बड़ी बात है कि सबको अटूट भरोसा है कि उनके काम का परिणाम क्या निकलेगा पता नहीं, लेकिन मैं उनके लिए जीभर, भरसक प्रयत्न करूंगा यह विश्वास है। इस मौके पर दर्जनों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थिति थे
रिपोर्टर