आसमान से बरसी आफत, ठनका गिरने से चार लोगों की मौत


बिहार देवघर।।  देवीपुर में सोमवार की दोपहर के बाद बादले मौसम की वजह से मानों आसमान से आफत बरसी। अलग अलग स्थानों में आसमानी आफत के रूप में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवीपुर प्रखंड के बाघमारी गांव के हरिकृष्ण राय, मोहनपुर प्रखंड के दुधनिया गांव के दिनेश महतो और अनिल यादव सहित जसीडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली स्कूली छात्रा ज्योति कुमारी की वज्रपात से मौत हो गयी है। ईस मौत के खबर सुचना मिलते ही देवघर जिला परिषद प्रतीनिधी ओशोक राय देवीपुर जिला परिषद सदस्य  महेंद्र यादव  खबर सुनते ही देवघर सदर अस्पताल में जा के  पोस्टमार्टम के लिए सही व्यवस्था किया गया  और सीओ साहब से बात कर सरकारी मुआवजा के रूप में प्रति व्यक्ति 400000 रुपेया व्यवस्था कराई गई मौके देवीपुर के जिला परिषद मेहेन्द्र यादव ने सभी परिवार को  दादास बनवाने का ढाढास बधवा का काम किया नम आंखों से श्रद्धांजलि उनके माता-पिता को सहन शक्ति दे ईलाके सनसन फैली है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट