जिले भर में भगवान विश्कर्मा की पूजा बड़े धूम धाम से मनाया

जमुई से जिला सावांदाता देवेन्द्र कुमार कि रिपोर्ट  

जमुई  ।। जिले भर में बड़े हर्षउलाश के साथ भगवान विश्कर्मा पूजा अर्चना किया गया  और कन्या  संक्रन्ति के दिन हर साल विश्कर्मा पूजा होती हैं इस दिन पहले अविष्कार ओर इंजीनियर माने जाने वाले भगवान विश्कर्मा का जन्म हुआ था जिस कारण इसे विश्कर्मा  जयंती के नाम से जाना जाता है और 17 सितंबर को ये जयंती मनाई जाती है  धार्मिक मान्यताओ के अनुसार भगवान विश्कर्मा की पूजा के दिन फैक्ट्रियां ऑफिस और उधोगो में लगी हुई मशीनों की पुजा की जाती है पौराणिक मान्यताओ के अनुसार भगवान विश्कर्मा को ही सृष्टि के सृजन का दायित्व दिया गया था इसलिए इन्हें सृष्टि का सुपर इंजीनियर भी कहा जाता हैं 17 सितंबर को हर साल विश्कर्मा पूजा देशभर में मनाया जाता है इनकी पूजा करने से मशीनों में खराबी जल्दी नहीं होती हैं  इस दिन सभी लोग काम छोड़कर भगवान विश्कर्मा की पूजा करते हैं वही मोके पर बिंदु कश्यप,प्रदीप शर्मा,दिलीप शर्मा विनोद शर्मा  अर्जुन शर्मा कृष्णा शर्मा प्रमोद शर्मा सीकू शर्मा बिकु शर्मा अजय शर्मा सूरज शर्मा और ढेर सारे शर्मा परिवार के लोग मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट