जनसामान्य में योजनाओं के जागरुकता के लिए जिलाधिकारी ने एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

अमेठी ।। केन्द्र सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों एवं प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनकल्याणकारी उपलब्धियों एवं संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी जनसामान्य को देने हेतु सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ से आयी एलईडी वैन को जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह एलईडी वैन जनपद के ग्राम पंचायतों, तहसीलों, ब्लाकों में जाकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों जैसे यूपी कॉप मोबाईल एप, कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, गौशाला निर्माण योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, जल शक्ति अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, दिव्यांगजन, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यन्त्रीकरण, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, लोक निर्माण विभाग, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना आदि की जानकारी आम जनमानस को प्रदान करेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट