प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस को लेकर बछवाडा़ के भाजपाइयों नें वृक्षारोपन किया
- Hindi Samaachar
- Sep 19, 2019
- 368 views
बछवाडा़ ।। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बछवाड़ा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा सप्ताह के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस मनाया । मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष नितेश कुमार रॉय और युवा नेता प्रिंस कुमार रॉय ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रमआज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है लोगो को जागरूक करने के लिए जन जाग्रति अभियान चलाया जाना चाहिए। जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी उतना ही अधिक स्वच्छ एवम स्वस्थ वातावरण तैयार होगा ।
मौके पर 100 पौधा विवरण किया गया। जो खेतो व घरों में लगाए जाने का सकल्प लोगों नें लिया। इस मौके पर अविनाश यादव व प्रियतोष राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश कि सरकार ग्लोवल वार्मिंग एवं स्वच्छता के प्रति चिंतित है। इस परिपेक्ष् में आम लोंगों की भुमिका भी अपेक्षित है।साथ हीं कहा कि वृक्षारोपण से बड़ा पूण्य का और कोई कार्य नहीं है। मौके पर सोनू कुमार, यसवंत कुमार, अरविन्द कुमार, आशुतोष कुमार, अनुपम कुमार, आलोक कुमार, सत्यम कुमार, संतोष कु ार, अंकित कुमार आदि लोग थे !!
रिपोर्टर