बदमाशो ने शराब की दुकान पर गोलियां बरसाकर लूटे हजारो रूपये

जौनपुर ।। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशो ने शराब की दुकान पर गोलियां बरसाकर हजारो रूपये लूट कर फरार हो गए उधर बदमाशो की गोली से घायल सेल्स मैन की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर जाँच पड़ताल करने के बाद वापस लौट गई । 

 खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआ डीह गांव स्थित मेवाती देवी के नाम से देशी शराब की दुकान  पर रात दस बजे बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने शराब खरीदने के बहाने एक बदमाश ने सेल्स मैन से शराब के दामो के में पूछा तो एक बदमाश ने असलहे से फायर कर दिया। गोली सेल्स मैनेजर पवन कुमार निषाद पुत्र गिरधारी निवासी पदराथपुर थाना मोटिगरपुर जनपद सुल्तानपुर को सीने में दाहिने तरफ जा लगी। जिससे वह गिरकर तड़पने लगा। इस दौरान बदमाश गल्ले में रखा साढ़े तेरह हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद सेल्स मैन का सहायक सरोज दुबे के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना स्थानीय थाना खुटहन को देते हुए लोग नगर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाई। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में देर रात पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि अस्पताल पहुंचकर घायल से बयान लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट