
जमुई ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का मिनी बस गढ्ढे में पलटा 30 स्कूली बच्चे घायल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 23, 2019
- 296 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। सोमवार को जमुई टाउन थाना क्षेत्र मनियड्डा के पास बच्चे को लेकर जमुई ऑक्सफोर्ड स्कूल बस बिना नंबर की गाड़ी चालक वाहन चलाते समय मोबाइल से बात कर रहा था । सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा स्कूल प्रशासन और न ही पुलिस लोगों में आक्रोश स्थानीय लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर बच्चों को वाहन से बाहर निकाला निजी अस्पताल की ओर लेकर भागे परिजन इलाज कराने ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भागा ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग को जैसे ही पता चला दौड़ कर गए बस का सीसा तोड़ कर बच्चे को निकाले ड्राइवर बच्चे को बचाने के बजाए अपना जान बचाकर भाग गया स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सूचना के बाद भी कान में जू नहीं रेंगा । ग्रामीण बच्चे के परिजन अपने निजी अस्पताल लेकर भागे कोई गाड़ी नही कोई एम्बुलेंस नही पैदल लेकर दौड़े दौड़े भागे अस्पताल ग्रामीणों का आरोप है कि बालू ओर दारू में दौड़ती है पुलिस आम जनता की परिस्थितियों को इग्नोर किया जाता है ।
वहाँ से गुजर रहे एक ग्रामीण ने बताया कि मेरे सामने से गुजर रही बस बहुत स्पीड में गुजरी ओर ड्राइवर मोबाइल से बात कर रहा था थोड़ी ही दूरी ओर पलटी मार गयी बता दे की जीतवाहन पूजा जो की माता अपनी माँ अपने पुत्र की दीर्घायु के लिए 24 घंटे का उपवास बिना अन्न जल ग्रहण किए रहती है जिसका आज उसका फायदा हुआ बड़ी अनहोनी टल गई ।
रिपोर्टर